कलेक्ट्रेट इंदौर जिला कलेक्टर इंदौर के अधीन  है। जिला कलेक्टर या तो भा.प्र.से या रा.प्र.से सेवा से होते हैं। अब तक जिला इंदौर का नेतृत्व हमेशा भा.प्र.से सेवाओं के अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है।

पहले इस कार्यालय को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रूप में जाना जाता था, जिसका अर्थ है राजस्व और प्रशासन से संबंधित  सभी प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय, लेकिन 2010 में यह कार्यालय प्रशासनिक संकुल में तब्दील हो गया है,  जहाँ कृषि, खाद्य, रजिस्ट्रार फर्म और सोसायटी  , पुलिस (पश्चिम क्षेत्र), जिला रजिस्ट्रार  स्टेम्प एवं पंजीयन, राज्य उत्पाद शुल्क जैसे अधिकांश जिला कार्यालयों को एक ही परिसर में कलेक्टर इंदौर के पास रखने उद्देश्य था।

कानून – व्यवस्था और राजस्व संग्रह कलेक्टर के दो सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिक कार्य हैं; इन योजनाओं के अलावा विकास योजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी भी जिला कलेक्टर द्वारा की जाती है।

कलेक्टर इंदौर के लिए  डाक पता

नवीन  प्रशासनिक संकुल  कार्यालय,
प्रथम तल , कक्ष क्र  101
इंदौर
पिन 452010

जिलाधीश कार्यालय मे विभागो का स्थान
भू-तल दाया भाग भू-तल बाया भाग प्रथम तल दाया भाग प्रथम-तल बाया भाग द्वितीय-तल दाया भाग द्वितीय -तल बाया भाग
G-8 समाधान G-1 जिला कोषालय 110 एन.आई.सी. विडियो सभा गृह 101 जिलाधीश 209 आबकारी – विभाग 201 नजूल तहसीलदार
G-9,G-10 तहसील इन्‍दौर G-2 जिला कोषालय 111 एन.आई.सी. 102 बैठक कक्ष 210 सभा गृह 202 जिला शहरी विकास अभिकरण
G-11 अपर कलेक्टर G-3- एस.डी.एम भीचोली मर्दाना 112 भू- परिवर्तन 103 एडीशनल कलेक्‍टर 211,212,213 निर्वाचन 203 बैठक कक्ष
G-12 पटवारी कक्ष , लोकसेवा प्रबंधन विभाग एवं जिला नाजीर G-4  प्रोटोकॉल 113 रेडक्रास 104 एस.डी.एम मल्हारगंज 214 , 215 आदिम जाति कल्‍याण विभाग 204 एस.डी.एम , जुनी इंदौर एवं कनाडिया
G-5 शिकायत पिटीशन , जे.सी. शाखा एवं सहा.अधी., जनसुनवाई शाखा 114 अल्‍प बचत 105 कार्यालय एस.डी.एम 216 निर्वाचन 205 अन्‍त्‍यावसायी
G-6 सामाजिक न्याय विभाग / ई गवर्नेंस 115 भू.प्रबंध. ट्रेसिंग , श. सिलिंग 106 कार्यालय अधीक्षक 217-खनिज विभाग 206 महिला बाल विकास
G-7 एस.डी.एम खुडेल एवं राऊ / अपर कलेक्टर 116 भू – अभिलेख 107 सहा.अधी. / व.लि. / जावक 219-220 जिला योजना एवं सांख्यिकी 207 भू- अर्जन शाखा / पी.एन.डी.टी
108 बैठक कक्ष 221 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 208 स्‍टेशनरी
109  अपर कलेक्‍टर 209 आबकारी – विभाग

इसी परिसर में स्थित 3 मंजिला सैटेलाइट बिल्डिंग मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा, एसपी (पश्चिम) कार्यालय, कृषि विभाग, आरसीबीसी – प्रशिक्षण केंद्र, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय, लोक सेवा केंद्र 2400 वर्ग फीट क्षेत्रफल का स्थापित  है।